SathiKash Loan App
Contents
- 1 SathiKash Loan App
- 2 SathiKash Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?
- 3 SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितना लोन मिलता है ?
- 4 SathiKash Loan App से लोन लेने से कितना ब्याज लगता है ?
- 5 SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितना समय मिलता है ?
- 6 SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है ?
- 7 SathiKash Loan App से लोन लेने से अन्य क्या शुल्क देने पड़ते है ?
- 8 SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है ?
- 9 SathiKash Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?
- 10 SathiKash Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?
- 11 SathiKash Loan App Review
- 12 FAQ
दोस्तों आज का समय पैसों का समय है। एक इंसान पैसे कमाने के लिए कहा कहा नहीं भागता है। पैसे कमाने के लिए हर व्यक्ति इधर उधर भागता रहता है। क्योकि आज के समय में पैसा सबसे जरुरी है। हमारी जिंदगी में बहुत सारे ऐसे काम है जो बिना पैसे के नहीं कर सकते है। एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए हमें हर चीज की आवश्यकता होती है। और वो हर चीज हम पैसे से ही खरीद सकते है। खाने का सामान खरीदने के लिए, कपडे खरीदने के लिए और मकान का किराया भरने के लिए, बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए हर एक चीज के लिए पैसे होने जरुरी है। अगर हमारे पास पैसे नहीं होते है। तो कोई भी हमारी इज्जत नहीं करता है। आज के समय में इज्जत उसी की है जिसके पास पैसे होते है। और पैसा कमाने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते है। बहुत सारे लोग तो गलत रास्ता भी अपना लेते है। क्योकि बिना पैसे के जीवन जीना कठिन है। इतनी महँगाई में जॉब करने से भी इंसान इतने पैसे नहीं कमा पाता की वो अपने और अपने परिवार के सपने पुरे कर सके। क्योकि मान लो आपकी महीने की सैलरी 15 हज़ार रूपये है। तो इतने पैसे में इंसान अपनी जरूरते पूरी कैसे कर सकते है। क्योकि बच्चो की फीस भी भरनी होती है। हर महीने घर का किराया देना पड़ता है। इसके साथ साथ बिजली का बिल भरना पड़ता है। हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ सपने रखता है। अगर वे सपने पुरे नहीं होते है तो इंसान बहुत उदास हो जाता है। और बहुत बार तो घर में अगर कोई बीमार हो जाता है। तो सारे पैसे उसी में चले जाते है फिर घर खर्चे के लिए पैसे ही नहीं बचते है। इसलिए आप सब की इन्ही परेशानियों को देखते हुए हम आपके लिए एक नई और जबरदस्त लोन एप्लीकेशन लेकर आए है। इस लोन एप्लीकेशन का नाम SathiKash Loan App है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको इस लोन एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आज आप जानेगे SathiKash Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। इस लोन एप्लीकेशन से आपको कितने रूपये तक का लोन मिलता है। SathiKash Loan App से आपको कितना ब्याज लगता है। SathiKash Loan App से आपको लोन चुकाने के लिए कितने दिनों तक का समय दिया जाता है। SathiKash Loan App से आपको लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। SathiKash Loan App से अधिकतम कितनी लोन लिमिट मिलती है। SathiKash Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है।
SathiKash Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?
आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और SathiKash Loan App को सर्च करना है और इसके बाद इनस्टॉल कर लेना है।
एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और जो भी आपको भाषा सही लगती है उसे चुन लेना है। और सबमिट कर देना है।
इसके बाद आपको अपनी मेल ID डालनी है। और OTP के जरिए आपकी मेल की KYC कर लेनी है।
फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। और उस पर एक मैसेज सेंड करना है। उस मैसेज में एक OTP आया होगा उस को डालकर लॉगिन कर लेना है। या फिर अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी देनी है। आपको सबसे पहले अपना नाम भरना होगा और सबमिट कर देना है।
फिर आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है और सबमिट कर देनी है। साथ में जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी अपलोड करनी पड़ती है।
फिर आपको अपना एड्रेस भरना है और साथ में आपकी सिटी भरनी है और साथ में आपके एरिया का पिनकोड भी भरकर सबमिट करना होता है।
इसके बाद आपसे कुछ परमिशन माँगी जाएगी तो सारी परमिशन को अल्लोव करना है और फिर नेक्स्ट पेज पर क्लिक करना है।
फिर आपको अपनी बेसिक जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू का बटन मिलता है ऊपर की तरफ उस पर क्लिक करना है। और आगे पेज पर जाना है
उसके बाद आपको अपने कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने पड़ते है।
आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी है। साथ में आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है और सबमिट कर देना है उसके बाद पैन कार्ड नंबर डालना है और सबमिट कर देना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
फिर आपको अपने वोटर कार्ड की एक फोटो अपलोड करनी है।
आपके दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमे आपको लोन के प्रकार दिए होते है।
तो आपको पर्सनल लोन के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करना है और सबमिट करना है।
फिर आप ने जो दस्तावेज अपलोड करे थे उसके हिसाबेँ से आपका सिविल स्कोर चेक किया जाता है और उसके बाद उसी के हिसाब से आपके सामने लोन राशि दी जाएगी।
जो लोन राशि आपके सामने दी होगी ₹1,00,000 तक की मिलती है।
आपको अपने हिसाब से जितनी राशि चाहिए उस पर क्लिक करना है और अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है।
फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाते है। आपको उसमे बताना होता है की आप वेतनभोगी हो या स्वरोजगार। आप इनमे से जो भी होते है उसके सामने आपको क्लिक करना होता है।
फिर आप अगर बिज़नेस करते है तो आपको आपके बिज़नेस का प्रूफ देना होगा। यानी आप का ऑफिस जहा हो उसका पूरा पता आपको देना होता है।
साथ में आपको उस सिटी का नाम बताना होता है।
और यदि आप वेतनभोगी है तो आप किस तरीके का काम करते है। आपको कितने सालो से काम करते है। और आप जहा काम करते है उसका पूरा एड्रेस आपको देना पड़ता है।
इसके बाद आपकी महीने की आमदनी कितनी है आपको इस बारे में भी पूछा जाता है। आपके सामने अमाउंट दी जाती है तो आपको उसी में से अमाउंट चुननी होती है। आपकी महीने की आमदनी 40 हज़ार रूपये से अधिक की होनी चाहिए।
इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेज अपलोड करने पड़ते है। आपको सबसे पहले पहचान पत्र अपलोड करना होता है। और साथ में आपके जॉब या बिज़नेस से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने पड़ते है। और सबमिट कर देना है। और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको सैलरी स्लिप की कॉपी देनी होगी और साथ में आपको आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी देनी पड़ती है। या फिर आप सेल्फी भी दे सकते है। इसके लिए आपको कैमरा के ऑप्शन मिलता है तो आपको उस पर क्लिक करना है और सेल्फी लेनी है। सेल्फी लेने के बाद आपको सेल्फी अपलोड कर देनी है।
इसके बाद आपको अपनी पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट देनी होती है। और आप एम्प्लॉयड या फिर सेल्फ एम्प्लॉयड है इसकी जानकारी आपको देनी होगी। इसके बाद अगर आप एम्प्लॉयड है तो आपको बताना होगा की आप किस तरीके की जॉब करते है। और आप जहाँ काम करते है उस स्थान का एड्रेस देना पड़ता है साथ में उस एरिया का पिन कोड देना होता है।
फिर आपको अपने बैंक से सम्बंधित जानकारी देनी होती है। आपको अपना अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरना होगा। और आपके बैंक अकाउंट से लिंक मेल ID आपको अपलोड करनी पड़ती है। और साथ में आपके अकाउंट की एक कॉपी अपलोड करनी होती है इसके बाद आपको कंटिन्यू कर देना है।
फिर आपको निचे दिया जाता है एक ऑप्शन अप्लाई का तो उस पर क्लिक करना है जिससे आपकी एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए चली जाती है। लेकिन उससे पहले एक बार आपको कितना ब्याज लगाया जाता है और कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है इस बारे में जरूर जान लेना है। ताकि आपको बाद में लोन वापिस करते समय किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
अप्लाई करने के कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रूव हो जाता है। और इसके 24 घंटे के अंदर आपकी लोन राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाती है।
SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितना लोन मिलता है ?
SathiKash Loan App से आप 10 हज़ार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। आप कम से कम 10 हज़ार रूपये तक का लोन ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
SathiKash Loan App से लोन लेने से कितना ब्याज लगता है ?
SathiKash Loan App से आपको कम से कम 0.04% प्रतिदिन की दर से ब्याज लगाया जाता है। और आपको अधिक से अधिक 14.4% की दर से ब्याज लगाया जाता है।
SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितना समय मिलता है ?
यहाँ से आपको लोन चुकाने के लिए कम से कम 91 दिनों से लेकर अधिक से अधिक 180 दिनों तक का समय दिया जाता है। मतलब की आपको SathiKash Loan App से लोन चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय 180 दिनों का दिया जाता है। और कम से कम समय 91 दिनों तक का दिया जाता है।
SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है ?
SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको जानकार खुशी होगी क्योकि आपको इस लोन एप्लीकेशन से किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है।
SathiKash Loan App से लोन लेने से अन्य क्या शुल्क देने पड़ते है ?
SathiKash Loan App से आपको अन्य कोई भी शुल्क नहीं देने पड़ते है।
SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है ?
SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको अधिकतम 1 लाख रुपए तक की लिमिट मिल जाती है।
SathiKash Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक स्टेटमेंट
- बैंक अकाउंट
- पहचान पत्र
- स्थाई पता।
SathiKash Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?
- आप भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए।
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए।
SathiKash Loan App Review
यह एक ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफार्म है। जिसकी मदद से आप भारत के किसी भी कोने से लोन ले सकते है। आप यहाँ से 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। और कम से कम 10 हज़ार रूपये तक का लोन ले सकते है। आपको यहाँ से कम से कम ब्याज पर लोन दिया जाता है। इस लोन एप्लीकेशन को 20 जुलाई 2023 को पब्लिश किया गया था। प्ले स्टोर पर इसके 1 हज़ार डाउनलोड है।
आज आप सब ने SathiKash Loan App के बारे में जानकारी ली है। आज आप ने जाना SathiKash Loan App से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। इस लोन एप्लीकेशन से आपको कितनी लोन राशि दी जाती है। SathiKash Loan App से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। SathiKash Loan App से आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है। SathiKash Loan App से आपको लोन लेने के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। SathiKash Loan App से लोन लेने से कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
दोस्तों अगर आप को हमारी आज की ये पोस्ट जरा सी भी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताना। आज की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ ग्रुप्स में शेयर जरूर करना। अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। आपका इतना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।
FAQ
क्या SathiKash Loan App से लोन लेना सुरक्षित है ?
SathiKash Loan App से लोन बिलकुल सुरक्षित है।
SathiKash Loan App से ज्यादा से ज्यादा लोन कितना ले सकते है ?
SathiKash Loan App से अधिक से अधिक लोन 1 लाख रूपये तक का ले सकते है।
SathiKash Loan App से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स ?
आप SathiKash Loan App से सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन ले सकते है।