Phocket Loan App
Contents
- 1 Phocket Loan App
- 2 Phocket Loan App से कितना लोन मिलता है ?
- 3 Phocket Loan App से कितना ब्याज लगता है ?
- 4 Phocket Loan App से कितना समय मिलता है ?
- 5
- 6 Phocket Loan App से कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है ?
- 7
- 8 Phocket Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?
- 9 लोन लोन कौन कौन ले सकता है ?
- 10 Phocket Loan App से लोन कैसे ले ?
नमस्कार दोस्तों। इस पोस्ट में हम Phocket Loan App के बारे में बात करने वाले है। इंसान की जिंदगी के पैसों की सबसे ज्यादा अहमियत है। क्योकि बिना पैसे के इंसान कोई भी कार्य नहीं कर सकता है। सफर करने के लिए, भोजन के लिए, बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए हर चीज के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। और जिसके पास पैसे ना हो। उसे अपनी जिंदगी में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोई भी हमें पैसे उधार देने के लिए तैयार नहीं होता है। हम चाहे किसी के सामने भी हाथ क्यों न जोड़ ले। सब हमारी मदद करने से मना कर देते है।
आज का समय ऐसा है जिसमे इंसान की कोई इज्जत नहीं है। बल्कि पैसे की इज्जत है। जिसके पास पैसे होते है सब उसी की इज्जत करते है। आप सब जानते है। पैसे की कमी के जीवन व्यतीत करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए हर किसी के इच्छा होती है। की उसके पास भी बहुत सारे पैसे हो। क्योकि पैसे हमारे जीवन में बहुत जगह काम आते है।
आज हम आपकी हर समस्या का समाधान लेकर आए है। क्योकि हम एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन लेकर आए है। जिसका नाम Phocket Loan App है। आज आप इसी एप्लीकेशन के बारे में जानने वाले है। आज हम आपको बताने वाले है। आप Phocket Loan App से लोन कैसे ले सकते है। आपको इस ऐप्प से कितना लोन मिलता है। कितना आपको ब्याज लगता है। और लोन चुकाने हेतु कितना समय दिया जाता है।
Phocket Loan App से कितना लोन मिलता है ?
आप इस लोन एप्लीकेशन से कम से कम 5000 रूपये तक का लोन ले सकते है। और बात करे ज्यादा लोन राशि की तो आप अधिक से अधिक 2 लाख रूपये तक का लोन इस एप्लीकेशन से ले सकते है।
आपकी जानकरी के लिए बतादूँ। इस एप्लीकेशन के द्वारा वही लोग लोन ले सकते है। जो कोई जॉब करते है। या जिनका कोई खुद का बिज़नेस है। अगर आप इन दोनों में से कोई भी नहीं है। तो आप यहाँ से लोन नहीं ले सकते है।
Phocket Loan App से कितना ब्याज लगता है ?
आपकी जानकारी के लिए बता देते है। आपको यहाँ से 0% से लेकर 36% की दर से ब्याज लगाया जाता है। मलतब की आपको अधिक से अधिक ब्याज 36% की दर से लगाया जाता है। और कम से कम 0% की दर से ब्याज लगता है।
Phocket Loan App से कितना समय मिलता है ?
आपको यहाँ से 65 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का समय लोन चुकाने के लिए दिया जाता है। मलतब की कम से कम समय 65 दिनों का दिया जाता है। और ज्यादा से ज्यादा 365 दिनों का समय दिया जाता है।
Phocket Loan App से कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है ?
आपको यहाँ से कम से कम 0% की दर से प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। और ज्यादा से ज्यादा 1.5% से प्रोसेसिंग फीस आपको लगाई जाती है। अन्य आपको कोई चार्ज नहीं लगता है।
Phocket Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?
- आपको अपना आधार कार्ड देना होगा
- दूसरा आपको पैन कार्ड देना होगा।
- तीसरा आपको बैंक स्टेटमेंट देनी होगी।
- चौथा आपको अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा।
- पाँचवा आपको अपनी फोटो देनी होती है।
लोन लोन कौन कौन ले सकता है ?
- आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आपकी मासिक आय 15 हज़ार से अधिक हो।
- आप वेतनभोगी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 20 साल से अधिक हो।
Phocket Loan App से लोन कैसे ले ?
- आपको प्ले स्टोर से Phocket Loan App को इनस्टॉल करना है।
- एप्लीकेशन ओपन करनी है।
- और अपना अकाउंट बना लेना है।
- अपना अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- उस पर एक OTP आया होगा।
- उसे भर कर रजिस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है।
- फिर आपको बैंक की जानकारी देनी है।
- फिर लोन के लिए अप्लाई करना है।
- इसके कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रूव हो जाता है।
दोस्तों आज के लिए इतना ही आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपके किसी दोस्त को लोन की जरूरत है। तो आप इस पोस्ट को उनके साथ शेयर जरूर करना। अगर आपको इस एप्लीकेशन से जल्दी लोन नहीं मिलता तो आप हमारी वेबसाइट पर और भी लोन एप्लीकेशन है। तो वहाँ से भी आप लोन ले सकते है। अगर इसके बावजूद आपके मन में कोई संदेह है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आपका कीमती समय देने के लिए दिल से धन्यवाद।
7 comments
Pingback: HandyCash Loan App से लोन कैसे ले ? HandyCash Loan App Review - My Blog
Pingback: TapLend Loan App से लोन कैसे ले ? TapLend Loan App Review - My Blog
Pingback: MyKinara Loan App से लोन कैसे ले ? MyKinara Loan App Review - My Blog
Pingback: Credit Wallet Loan App से लोन कैसे ले ? Credit Wallet Loan Review
Pingback: ClickMyLoan Loan App से लोन कैसे ले ? ClickMyLoan Loan Review
Pingback: Yama Credit Loan App से लोन कैसे ले?Yama Credit Loan App Review
Pingback: Kyvu Loan App से लोन कैसे ले ? Kyvu Loan App Review | - My Blog