Axis Bank Education Loan
Contents
- 1 Axis Bank Education Loan
- 2 Axis Bank Education Loan कैसे ले ?
- 3 Axis Bank Education Loan कौन कौन ले सकता है ?
- 4 Axis Bank Education Loan लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या है ?
- 5 Axis Bank Education Loan लेने पर आपको कितना तक का लोन मिलेगा ?
- 6 Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितना ब्याज लगेगा ?
- 7 Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितना समय मिलेगा ?
- 8 Axis Bank Education Loan Processing Fees
- 9 Axis Bank Education Loan Real Or Fake
शिक्षा प्राप्त करना आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण है। अगर किसी व्यकित को उच्च शिक्षा का ज्ञान नहीं है तो उसे समाज वर्ग में पिछड़ा हुआ माना जाता है। लेकिन इस महँगाई भरे दौर में बहुत सारे ऐसे बच्चे है जो उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है। क्योकि उनके पास इतने पैसे प्राप्त नहीं होते है। हर इंसान सपना देखता है की वह अपने सपनो को पूरा करे। लेकिन जब आर्थिक स्तिथि की बात आती है वो सपने धुंदले पड़ने लगते है। और ऐसी स्तिथि में सिर्फ रौशनी की एक ही किरण दिखाई देती है। जो की है Axis Bank Education Loan. Axis Bank Education Loan प्राप्त करके आप अपने सभी सपनो और पुरे परिवार की उम्मीदों को पूरा कर सकते है। आप Axis Bank Education Loan के माध्यम से ₹50,000 से लेकर ₹5 करोड़ तक की लोन प्राप्त कर सकते है। और आपको यहाँ से ₹50 लाख तक के लोन के लिए किसी जमानत की आवश्यकता नहीं होती है। आज की इस पोस्ट में हम आपको Axis Bank Education Loan के बारे में पूरी जानकारी विस्तृत रूप में बताने वाले है।
आज आप जानेंगे Axis Bank Education Loan के लिए हम आवेदन कैसे कर सकते है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितनी लोन राशि मिलती है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितने दिनों तक का समय मिलता है। Axis Bank Education Loan लेने के लिए आपको किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। Axis Bank Education Loan लेने पर आपको अधिकतम लिमिट कितनी मिलती है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको न्यूनतम लिमिट कितनी मिलती है। Axis Bank Education Loan कौन कौन प्राप्त कर सकता है। ये सब जानकारी आज आप जानने वाले है। तो हमारे साथ पोस्ट के अंत तक बने रहिए।
Axis Bank Education Loan कैसे ले ?
दोस्तों अगर आप सब को Axis Bank से Axis Bank Education Loan लेना चाहते है। तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स दिए जाते है। जिन्हे आपको फॉलो करना पड़ता है। जो की कुछ इस प्रकार से है।
- सबसे पहले आपके पास ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए एक स्मार्टफोन होना जरुरी है। तो आपको गूगल पर जाना है।
- गूगल पर आपको Axis Bank की वेबसाइट पर जाना है और वेबसाइट के होम पेज को ओपन कर लेना है।
- जब आप होम पेज पर जाते है तो वहाँ पर आपको कुछ लोन प्रकार दिए होते है तो आपको एजुकेशन लोन पर क्लिक कर देना है। और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको एक लैंग्वेज की पूरी लिस्ट मौजूद मिलती है। जिसके अंदर आपको सभी प्रकार की भाषा देखने को मिल जाती है। तो आपको कोई भी एक लैंग्वेज जिसे अगर आपके पास कंपनी से कॉल आए तो आप उसे अच्छे से समज सके। उसी लैंग्वेज को आपको चुन लेना है। और कंटिन्यू कर देना है।
- अब आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। और अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट को लॉगिन कर लेना है।
- अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी सेंड पर क्लिक कर देना है।
- इस पर क्लिक करने बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक 6 डिजिट का ओटीपी मिलता है। तो आपको उस ओटीपी को अपनी एप्लीकेशन में दिए गए बॉक्स में एंटर करना है। और सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी और डिटेल्स देनी होगी।
- आपको सबसे पहले दो बॉक्स दिए जाते है। जिसमे आपको आपके आधार कार्ड में आपका जो नाम है वह नाम आपको एंटर करना है। तो आपको सबसे पहले बॉक्स में अपना फर्स्ट नाम डालना है। और दूसरे बॉक्स में अपना लास्ट नाम डालना है। अगर आप आपके नाम के लास्ट में कुछ नहीं है तो आपको उस बॉक्स को खाली छोड़ देना है। और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको अपना जन्मतिथि और आपका जन्मस्थान दोनों की डिटेल्स देनी होगी।
- अब आपको अपना जेंडर भरना होगा। जिसके लिए आपकी स्क्रीन पर आपको मौजूदा ऑप्शन दिए जाते है तो उन्ही में से आपको सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना एड्रेस देना पड़ता है। एड्रेस में आपको अपना सिटी नाम और अपनी सिटी का पिनकोड डालना होगा। और फिर आप जिस एरिया में रहते है उस एरिया का पूरा नाम बताना है और फिर उस एरिया का पिन कोड देना होगा। और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स देने पड़ते है।
- आपको सबसे पहले अपनी कॉलेज ID देनी होगी। और उसकी दोनों साइड की फोटो अपलोड करनी पड़ती है।
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर अपने आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी। जिसके लिए आपको एक स्कैन को ऑप्शन मिलता है। आपको इस स्कैन के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको कैमरा दिखाई देता है। तो आपको अपने आधार कार्ड को दोनों साइड से स्कैन कर लेना है। और फिर सबमिट कर देना है।
- इसी के साथ आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है। और फिर स्कैन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड की दोनों साइड से स्कैन कर देना है और फिर अपलोड पर क्लिक कर देना है। और फिर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी शेयर करनी पड़ती है।
- आपको सबसे पहले आपका अकाउंट जिस बैंक में है। उस बैंक का नाम दर्ज करना है। फिर आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है। और फिर अपने बैंक की पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट देनी होगी।
- इसके बाद आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ लोन राशि दी जाती है। तो आपको मौजूदा लोन राशि में से कोई भी लोन राशि सेलेक्ट कर लेना है। और अप्लाई पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने लास्ट स्टेप ओपन होता है जिसमे आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन दी जाती है। तो आप अगर इनसे सहमत होते है तो आपको आई एग्री पर क्लिक कर देना है। और लोन के लिए अप्लाई कर देना है। अप्लाई करने के कुछ समय बाद आपको लोन राशि आपके बैंक में मिल जाती है।
Axis Bank Education Loan कौन कौन ले सकता है ?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आपकी पिछली परीक्षा में 50% अंक होने चाहिए।
Axis Bank Education Loan लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या है ?
- दो पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी।
- आपको अपने वीज़ा की फोटो कॉपी देनी होगी।
- आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपना पहचान पत्र की फोटो कॉपी देनी होगी।
- आपको अपनी परीक्षा की मार्क्स शीट देनी होगी।
- आपको अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के डाक्यूमेंट्स देने होंगे।
- आपकी फीस का प्रमाण देना होगा।
- आपका पूरा पता देना होगा।
Axis Bank Education Loan लेने पर आपको कितना तक का लोन मिलेगा ?
आपकी जानकारी के लिए बतादूँ आपको Axis Bank Education Loan लेने से कम से कम ₹50,000 से ज्यादा से ज्यादा ₹5 करोड़ तक का लोन मिल जाता है। आप सब यहाँ से अधिकतम लोन अमाउंट लगभग ₹5 करोड़ तक की प्राप्त कर सकते है। और कम से कम लोन राशि आपको ₹50,000 तक की मिलती है।
Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितना ब्याज लगेगा ?
आप सब को Axis Bank Education Loan लेने से कम से कम ब्याज दर 8% & ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर 16% तक की लगाई जाती है। आप को यानि की अधिकतम ब्याज दर 16% तक की लगाई जाती है। और कम से कम ब्याज दर 8% तक की लगाई जाएगी।
Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितना समय मिलेगा ?
Axis Bank Education Loan लेने से आप सब को कम से कम समय 12 महीने & ज्यादा से ज्यादा समय 20 सालो तक का मिलता है। आप सब को Axis Bank Education Loan लेने से ज्यादा से ज्यादा समय 20 सालो तक का मिलता है। और कम से कम समय 12 महीने तक का मिलेगा।
Axis Bank Education Loan Processing Fees
आप सब Axis Bank Education Loan लेते है तो आपको यहाँ से 2% तक की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।
Axis Bank Education Loan Real Or Fake
Axis Bank Education Loan एक लीगल एप्लीकेशन है।
आज दोस्तों आप सब ने जाना Axis Bank Education Loan कैसे ले सकते है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितनी लोन राशि मिलती है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितना समय मिलता है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। Axis Bank Education Loan कौन कौन ले सकता है। Axis Bank Education Loan लेने के लिए किन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको अधिकतम लिमिट कितनी मिलती है। Axis Bank Education Loan लेने से आपको कम से कम लिमिट कितनी मिलती है। Axis Bank Education Loan लेना चाहिए या नहीं।
हमें आप सब से उम्मीद है की हमारी पोस्ट आपको बेहद पसंद आई होगी। और आपके लोन लेने में जरूरत सहायता हुई होगी। अगर आपके मन में इन सब के अलावा कोई प्रशन रह गया है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। आप इस एप्लीकेशन के अलावा भी अन्य एप्लीकेशन के बारे में जानकारी हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। इस पोस्ट को अपने सभी ग्रुप में शेयर जरूर करना। और कीमती समय निकालकर हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बेहद शुक्रिया। फिर मिलते है एक और पोस्ट के साथ। जय हिन्द।